वाराणसी: दिनांक 16-08-2024 को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री उ०प्र० के आगमन/ भ्रमण के कार्यक्रम के दृष्टिगत कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ० के० एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों व प्र०नि०/ थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े और नकल की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने बनायी विशेष रणनीति
ब्रीफिंग के दौरान मुख्यमंत्री उ०प्र० की सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत पुलिस
आयुक्त द्वारा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण
- पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थलों/मार्गों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
- वीआईपी के मूवमेंट के दौरान आमजनता को कोई दिक्कत न हो। किसी तरह का कोई यातायात बाधित न हो। वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण कर लिया जाये।
- भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें।
- वीआईपी के कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करें जब अति आवश्यक हो। मोबाइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे।
- संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाए।
- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारीगण की उपस्थिति चेक कर मौके पर ही प्रभारी अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया जाए।
- सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे एवं अपने पास ड्यूटी कार्ड एवं आई कार्ड जरूर रखें।
- मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी/अधिकारीगण अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें।
- ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें एवं आमजनमानस के साथ विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखे।
No comments:
Post a Comment