Latest News

Saturday, August 3, 2024

मुस्लिम पक्ष का काशी धाम में नया गेट लगाने को लेकर हंगामा, इस नई व्यवस्था को बताया साजिश

वाराणसी: सावन शिवरात्रि और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की  वजह से भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन ने गेट संख्या चार के पास अस्थाई गेट लगाया जा रहा है, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि नई व्यवस्था मुस्लिमों को मस्जिद में जाने से रोकने के लिए षडयंत्र है, जिसे स्वीकर नहीं किया जाएगा. मामला तूल पकड़ा तो प्रशासन ने अस्थाई गेट हटाने का आश्वासन दिया लेकिन मुस्लिम पक्ष उसका फ्रेम हटाने पर अड़ा है.


यह भी पढ़ें: डा0 अजय प्रताप सिंह कि जगह डा0 संतोष पाल, होंगे नगर निगम के नये पशु चिकित्सा अधिकारी

मुस्लिम पक्ष का आरोप
आपको बता दें कि मंदिर और मस्जिद दोनों के लिए जाने का रास्ता प्रवेश द्वार से है. जहां गेट लगाने की अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दालमंडी में दुकानदारों ने दुकानें भी कुछ समय के लिए बंद कर दीं. मुफ्ती शहर, इमाम जुमा अब्दुल बातिन नोमानी ने अल्टीमेटम दिया है कि फ्रेम जब तक नहीं हट जाता तब तक वह वहीं पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी क्षेत्र परिसर में कोई नया काम करने के लिए मुस्लिम पक्ष और मंदिर न्यास की रजामंदी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: हरदोई में वकील कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या करने वाले शूटर का एनकाउंटर, दाएं पैर में लगी गोली

मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगााय कि मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर चार पर गेट लगवाने की जानकारी नहीं दी. हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है. आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद में जाने से रोकने और कम करने के लिए ये चीजें की जा रही हैं. 

क्या कुछ कहा उपजिलाधिकारी ने
मामले को लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के उपजिलाधिकारी शंभूनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज और शिवरात्रि एक साथ हैं, दोनों समुदाय की एक साथ आने वाली भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से एक अस्थायी गेट लगाया जा रहा था, जिसके जरिए आने वाली भीड़ को एक तरफ से प्रवेश देकर दूसरी तरफ से निकाला जा सके. 

यह भी पढ़ें: मनबढ़ युवकों ने किया पुलिस के दीवान और होमगार्ड पर जानलेवा हमला

No comments:

Post a Comment