वाराणसी: 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफलता पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम प्रशासन एवं पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपसभापति नरसिंह दास के द्वारा किया गया।
अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने सबसे पहले अभियान की रूप रेखा बतायी, जिसके अन्तर्गत बताया गया कि इस राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण जोनल कार्यालयों के माध्यम से पार्षदों के सहयोग से वितरित किया जायेगा तथा उन्होने आग्रह किया कि पार्षदों एवं नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे लोगों में अपने घरों में झंडा लगाने के प्रति रूझान बढ़ सके।
उपसभापति नरसिंह दास के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. जिनके कारण आज हम सब खुली हवा में जीवन यापन आनंद से रह रहे हैं। उन सच्चे स्वतंत्रा सेनानियों को सच्ची श्रद्धाजंली हेतु सभी पार्षदों को अपने क्षेत्रों में, कालोनियों में, सोसायटी में, मुहल्लों में देश प्रेम के प्रति जागरूक करें, तथा उनका उत्साहवर्धन करें, साथ ही सभी लोग पूरे सम्मान के साथ आम नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करें।
यह भी पढ़ें: विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रों के सुन्दरीकरण के सम्बन्ध में VDA उपाध्यक्ष CDO सहित अन्य अधिकारीयों के साथ किया बैठक
बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, समस्त जोनल अधिकारी, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, उपसभापति नरसिंह दास, पूर्व उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया, पार्षदों में चन्द्रप्रकाश मुखर्जी, मदन दूबे, राजेश यादव, सिन्धू सोनकर सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment