वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के रामचंदीपुर में पुलिस प्रशसन और राजस्व टीम के लेखपाल मनु उपाध्याय साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह, सचिव प्रभु प्रकाश सुरेखा ने अंत्येष्टि स्थल का रुका हुआ कार्य शुरू करवाया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम ने कैन्ट स्थित जर्जर हो चुके नगर निगम की सम्पत्ति मालगोदाम को किया सील
आपको बतादें कि ग्रामसभा रामचंदीपुर के कतिपय ग्रामवासी के द्वारा
निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा था. विरोधी ग्रामवासी का कहना था कि उक्त
प्रकरण में अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल के यहाँ मुकदमा चल रहा है. जिसकी तारीख
9.9.24 को है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी ADG जोन जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में नंबर वन
इस पर मौके पर उपस्थित लेखपाल ने कहा कि स्थगन आदेश नही है. कार्य
होने दीजिये. अस्थगन आदेश आने के बाद कार्य को रोक दिया जायेगा. उक्त मौके पर चौकी
प्रभारी चांदपुर ने अंत्येष्टि स्थल के कार्य में बाधा नही उत्पन्न करने कि हिदायत
दि.
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने
कुश्ती से लिया संन्यास
मौके पर पहुचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया
कि अंत्येष्टि स्थल का कार्य शुरू करवाया जा चूका है और वहा के सचिव प्रभु प्रकाश
सुरेखा के देख रेख में सुचारू रूप से चल रहा है. अगर आपत्तिकर्ता द्वारा किसी
प्रकार का खलल या अवरोध करने की कोशिश की गयी तो उन पर कानूनी कार्यवाही की
जाएगी.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की मुहिम, यूपी में पिछड़ा वर्ग के छात्र फ्री में कर सकेंगे O Level और CCC कोर्स, ऐसे करें आवेदन
No comments:
Post a Comment