लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्यालय 504 शालिग्राम अपार्टमेंट जिया मऊ में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण किया गया। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया।
यह भी पढ़ें: 30 सितंबर से पहले कार्ड धारक करा ले केवाईसी
वरना कट सकता है लिस्ट से नाम, नहीं मिलेगा अनाज का लाभ!
इस अवसर पर संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चौरसिया, महामंत्री अरुणा शुक्ला, मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष प्रीति पाण्डेय सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे। झंडारोहण कार्यक्रम में शालिग्राम आवासीय समिति के सदस्य एवं अन्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें: बनारस स्टेशन पर QR कोड से भी मिलेगा टिकट
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश भी डाला। ध्वजारोहण कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया महामंत्री अरुणा शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रीति पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस को मिलेंगे 24 नए PPS अधिकारी, लिस्ट में PPS अधिकारियों के नाम
No comments:
Post a Comment