पटना: कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास केरोसिन टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का पिला पंजा, कालोंनाइजारों में मची खलबली
मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी। घटना कुमेदपुर के नॉर्थ केबिन के पास हुई। यह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बनायी विभागों की संयुक्त कमेटी
हादसा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। हादसे से कटिहार-आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस रूट से आने-जाने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल रवाना हो गया है।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने शेड मालगोदाम एवं पार्किंग स्टैंडो का किया निरीक्षण
No comments:
Post a Comment