Latest News

Friday, August 16, 2024

फर्जीवाड़े और नकल की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने बनायी विशेष रणनीति

वाराणसी: दिनांक 16-08-2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा जो दिनांक 23, 24, 25, 30 31 अगस्त 2024 को होना निर्धारित है. 


यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

इसके सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों की ब्रीफिंग की गयी। आरक्षी भर्ती परीक्षा के शुचितापूर्ण एवं सुगम संचालन के लिए अधिकारीयों को परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दौरान एवं परीक्षा के पश्चात् की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें: 30 सितंबर से पहले कार्ड धारक करा ले केवाईसी वरना कट सकता है लिस्ट से नामनहीं मिलेगा अनाज का लाभ!

इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ० के० एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस० चन्नप्पा, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व ए०डी०एम० सिटी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ए. आर.टी.ओ., सी.टी.ओ., ए. आर.एम., जी.आर.पी., रेलवे के अधिकारी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: बनारस स्टेशन पर QR कोड से भी मिलेगा टिकट

अन्य निर्देश-

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों का हो शत-प्रतिशत अनुपालन
  • आरक्षी भर्ती परीक्षा में लगे समस्त अधिकारी भर्ती बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें।
  • सहायक पुलिस आयुक्त परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर, बैठने की व्यवस्था, बिजली, जेनेरेटर, पीने के पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का करें निरीक्षण
  • विगत 05 वर्षों में प्रकाश में आये नकल माफियाओं का सत्यापन कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी निगरानी की जाये।
  • सभी परीक्षा केन्द्र व कक्ष की होगी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, परीक्षा के दौरान त्रिस्तरीय कन्ट्रोल रूम से की जायेगी मॉनिटरिंग
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट, होगी प्रॉपर चेकिंग
  • परीक्षा के पूर्व परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जायेगा रिहर्सल
  • रिहर्सल के दौरान परीक्षा केन्द्रों व परीक्षा कक्षों को किया जायेगा Sanitize, कोई भी अवांछित वस्तु या व्यक्ति केन्द्र के अन्दर नहीं रहेगा मौजूद
  • परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु की जायेगी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती
  • सभी विभागों को किया गया निर्देशित कि परीक्षा के दिनों में सड़कों/मार्गों पर न हो किसी भी प्रकार का अवरोध
  • परिक्षार्थियों के सहयोग हेतु रेलवे एवं बस स्टेशन पर बनाये जायेंगे हेल्प डेस्क, परीक्षा केन्दों के निकटस्थ विद्यालयों में की जायेगी ठहरने की व्यवस्था.

No comments:

Post a Comment