वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराये निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबीमशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया गया. वीडीए की इस कार्यवाही से बिल्डरों और कालोंनाइजारों में खलबली मची रही.
यह भी पढ़ें: जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बनायी विभागों की
संयुक्त कमेटी
आपको बतादें कि सारनाथ वार्ड के अंतर्गत अज्ञात द्वारा मौजा साई थाना चोलापुर में 3.5 बीघा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लॉटिंग को जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता जय प्रकाश गुप्ता एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल की मौजूदगी में दिनांक 08/08/2024 को ध्वस्त करा दी गई।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने शेड मालगोदाम एवं पार्किंग स्टैंडो का किया निरीक्षण
वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें: नगर निगम प्रशासन ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु सभी पार्षदों के साथ किया बैठक
No comments:
Post a Comment