Latest News

Saturday, August 17, 2024

खण्ड विकास अधिकारी को करना होगा विकास खण्ड पर ही निवास, बाहर रहने पर होगी कार्यवाही

लखनऊ: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने यूपी के समस्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को दिनांक 16 अगस्त 24 को लिखित आदेश की प्रति भेजी है. जिसमे स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि अगर कोई भी खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड के आलावा बाहर निवास करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.



आपको बता दें कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपने भेजे गए आदेश में लिखा है कि समय पर जन समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकता है. जिसके क्रम में समय समय पर शासन द्वारा आदेश दिया जाता है. उसी क्रम में यह आदेश भी दिया गया. इस लिए आवश्यक है की खण्ड विकास अधिकारी अपने जनपद/विकास खण्ड मुख्यालय पर ही निवास करें. इससे नागरिकों के साथ सीधा संवाद होगा और जन समस्याओं के निस्तारण में भी गति आएगी.


साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समस्त जिलाधिकारीयों और मुख्य विकास अधिकारीयों को यह भी आदेश जारी किया है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों को उनके तैनाती के विकास खण्ड पर ही निवास करवाना सुनिश्चित करें अगर कोई खण्ड विकास अधिकारी इससे इतर बाहर निवास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.   

No comments:

Post a Comment