Latest News

Saturday, August 10, 2024

अपर नगर आयुक्त ने हर घर तिरंगा को सफल बनाने हेतु व्यापारियों से किया आवाह्न

वाराणसी: आज नगर निगम के बैठक सभागार में नगर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने की, जिसमें प्रतिबन्धित प्लास्टिक के झोले का प्रयोग न करने हेतु आह्वान किया गया तथा सस्टेनबुल प्लास्टिक से बने झोले का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस सम्बन्ध में अजय कुमार जो बायो डिग्रेडेबल कम्पोस्टिंग बैग के निर्माता हैं के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को बायो डिग्रेडेबल कम्पोस्टिंग बैग का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इस बैग का प्रयोग करने से प्रदूषण नही फैलेगा तथा यह पूर्णतया सुरक्षित एवं मजबूत थैला होता है। सभी व्यापारियों के द्वारा बायो डिग्रेडेबल कम्पोस्टिंग बैग के प्रयोग हेतु सहमति प्रदान की गयी। 


अपर नगर आयुक्त के द्वारा दिनांक-13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर झंडा अभियान के अन्तर्गत सभी व्यापारिक संगठनों से इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया, तथा उनसे आग्रह किया गया कि उनके द्वारा अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों, माल, चौराहों पर पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगायें तथा तिरंगा लाइटों से सजायें। व्यापार संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा में सहयोग प्रदान करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिये कहा गया। 


बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, प्रर्वतन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा, पी0आरओ0 संदीप श्रीवास्तव, व्यपारिक संगठन से अजीत सिंग बग्गा, मनीष कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय कुमार इत्यादि सभी व्यापारिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment