वाराणसी: विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में दिनांक 08/08/2024 को मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी हिमांशु नागपाल, सिडको (सहायक अभियंता), डी0आर0डी0ए (सहायक अभियंता), के साथ उपाध्यक्ष कक्ष में वाराणसी शहर में स्थित प्राथमिक/सेकेण्डरी विद्यालयों के ब्यूटीफिकेशन/इन्फ्रास्ट्रक्चर, आंगनबाड़ी के सुन्दरीकरण हेतु पुर्नविकास के कार्य के सम्बन्ध में बैठक की गई।
यह भी पढ़ें: डीडी पंचायत एवं डीपीआरओ ने बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया
जनपद वाराणसी में संचालित विद्यालयों के पुर्नविकास हेतु धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। उपरोक्त विषयक कार्यों
हेतु अवस्थापना निधि से कमशः धनराशि रू0 200.00 लाख दिनांक 20.02.2023, धनराशि रू0 248.50 लाख दिनांक 12.04.2023 एवं धनराशि रू0
200.00 लाख दिनांक 11.12.2023 को अवमुक्त की
गयी थी।
यह भी पढ़ें: पुलिस बल की मौजूदगी में वि.खं. चिरईगांव के रामचंदीपुर ग्राम सभा में अंत्येष्टि स्थल का काम शुरू
जिसके सम्बन्ध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्राधिकरण द्वारा
अवस्थापना निधि से किये गये कार्यो को जन प्रधिनिधि (एम0एल0ए) द्वारा लोकापर्ण करवाया
जाय तथा दिवालों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रतीक चिन्ह के चित्रकला को भी
प्रर्देशित कराया जाए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम ने कैन्ट स्थित जर्जर हो चुके नगर निगम की सम्पत्ति मालगोदाम को किया सील
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सिडको (सहायक अभियंता), डी0आर0डी0ए (सहायक अभियंता),
अरविन्द कुमार पाठक (बेसिक शिक्षा अधिकारी), अधिशासी
अभियन्ता अरविन्द शर्मा (वीडीए), सहायक अभियंता शिवाजी
मिश्रा (वीडीए), उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: वाराणसी ADG जोन जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में नंबर वन
No comments:
Post a Comment