लखनऊः यूपी में एक बार फिर IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में तीन IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, IPS आशुतोष द्विवेदी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही दो अन्य IPS अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। IPS पंकज का तबादला कर दिया गया है। पंकज को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। आईपीएस पंकज मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही IPS नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में केरोसिन टैंकर ले जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही पर असर
यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का पिला पंजा, कालोंनाइजारों में मची खलबली
इसके साथ ही रवि कुमार सिंह को डीएसपी
गोरखपुर और डीएसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात रहे दरवेश कुमार को डीएसपी गोरखपुर
बना दिया गया था। साथ ही नितिन तनेजा को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा वाराणसी, देवीदयाल को डीएसपी
एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा को डीएसपी रेलवे मुरादाबाद
और संजय सिंह को डीएसपी बस्ती के पद पर भेजा गया था। संजय सिंह तबादला होने से
पहले तक सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के पद पर
तैनात थे।
यह भी पढ़ें: जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बनायी विभागों की संयुक्त कमेटी
No comments:
Post a Comment