Latest News

Monday, August 12, 2024

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 3 IPS अफसरों का तबादला, आशुतोष द्विवेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊः यूपी में एक बार फिर IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में तीन IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, IPS आशुतोष द्विवेदी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके साथ ही दो अन्य IPS अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। IPS पंकज का तबादला कर दिया गया है। पंकज को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। आईपीएस पंकज मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही IPS नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


यह भी पढ़ें: बिहार में केरोसिन टैंकर ले जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही पर असर


नीरज कुमार पांडेय मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात थे। साथ ही IPS आशुतोष द्विवेदी का भी तबादला कर दिया गया है। आशुतोष द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेज दिया गया है। IPS आशुतोष मौजूदा समय में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें, बीते दिनों 7 पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। अजय कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।

यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का पिला पंजाकालोंनाइजारों में मची खलबली

इसके साथ ही रवि कुमार सिंह को डीएसपी गोरखपुर और डीएसपी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात रहे दरवेश कुमार को डीएसपी गोरखपुर बना दिया गया था। साथ ही नितिन तनेजा को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा वाराणसी, देवीदयाल को डीएसपी एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा को डीएसपी रेलवे मुरादाबाद और संजय सिंह को डीएसपी बस्ती के पद पर भेजा गया था। संजय सिंह तबादला होने से पहले तक सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें: जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बनायी विभागों की संयुक्त कमेटी

No comments:

Post a Comment