Latest News

Wednesday, August 14, 2024

यूपी पुलिस को मिलेंगे 24 नए PPS अधिकारी, लिस्ट में PPS अधिकारियों के नाम

लखनऊ: यूपी पुलिस को जल्द 24 ही और IPS अधिकारी मिल जाएंगे। PPS संवर्ग के अधिकारियों को IPS संवर्ग में पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति (DCP) की बैठक इसी माह के अंतिम सप्ताह में होगी।


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 3 IPS अफसरों का तबादला, आशुतोष द्विवेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

शासन ने PPS अधिकारियों का IPS संवर्ग में प्रोन्नति का प्रस्ताव बीते दिनों केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे हरी झंडी मिल गई है। इसी माह मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में DCP की बैठक होगी, जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: बिहार में केरोसिन टैंकर ले जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही पर असर

बैठक में 1995 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों के नामों पर विचार होगा। वरिष्ठता के क्रम पर 24 अपर पुलिस अधीक्षकों को प्रोन्नति का अवसर मिलेगा। बीते वर्ष 26 अपर पुलिस अधीक्षकों को IPS संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी। 

यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का पिला पंजाकालोंनाइजारों में मची खलबली

1995 बैच में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मी रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, अनिल कुमार यादव व संजय कुमार के नाम वरिष्ठता सूची में शालिम हैं। इनके अलावा 1996 बैच के 24 अपर पुलिस अधीक्षकों के नामों पर भी विचार होगा।

यह भी पढ़ें: जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बनायी विभागों की संयुक्त कमेटी

No comments:

Post a Comment