वाराणसी: रेलवे द्वारा आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद डिवीजन के शाहजहाँपुर जं. - लखनऊ एवं रोजा - सीतापुर सिटी डबल लाइन सैक्शन एवं रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा।
शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रविवार से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया। पहले दिन आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया। चार का संचालन अगस्त के पहले सप्ताह तक रूट बदलकर किया जाएगा। सोमवार और मंगलवार से छह और ट्रेनों को अगस्त के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया जाएगा। रोजा में मेगा ब्लॉक के कारण 48 ट्रेनों को निरस्त और 11 को डायवर्ट किया जाना है। वहीं त्रिवेणी एक्सप्रेस अगले आदेश तक निरस्त किया गया।
रोजा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग का कार्य तेजी से किया गया। पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान रुके हुए कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए थे। एक नंबर प्लेटफार्म पर पांच नंबर पंप हटाने और सीतापुर की ओर से आने वाली ए-1 लाइन को शीघ्र पूरा करने के को भी कहा था। रोज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पाॅवर केबल दूसरी जगह शिफ्ट होगी। नए सिग्नल चालू होंगे और कनेक्शन किए जाएंगे।
रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग/प्री/नॉन इंटरलॉकिंग/इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से ठहराव वाली रेलगाड़ियां 15119 बनारस- देहरादून जनता एक्सप्रेस बनारस से दिनांक 23 जुलाई दिन मंगलवार से 4 अगस्त दिन रविवार तक निरस्त रहेंगी,इसी प्रकार 51120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस देहरादून से दिनांक 24 जुलाई दिन बुधवार से 5 अगस्त दिन बुधवार तक निरस्त रहेगीं।
15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस से दिनांक 31 जुलाई से 4 अगस्त दिन रविवार तक निरस्त रहेंगी,इसी तरह 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 1 अगस्त गुरुवार से 5 अगस्त सोमवार तक निरस्त रहेंगी।
No comments:
Post a Comment