Latest News

Wednesday, July 17, 2024

यूपी में मुफ्त बिजली के लिए अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के किसान अब मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक पंजीयन कर सकते हैं। पहले पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 मार्च 2023 तक का पूरा बकाया जमा करना होगा।


यह भी पढ़े: केंद्र ने नीति आयोग की नई टीम बनाई

प्रदेश सरकार की ओर से एक अप्रैल 2023 से किसानों को 140 यूनिट प्रतिकिलोवाट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट पर 15 जुलाई तक पंजीयन करने के लिए कहा गया था। अब तक प्रदेश के करीब पांच लाख किसान पंजीयन कर चुके हैं। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन की तिथि बढाई गई है।

यह भी पढ़े: राजा भैया के पिता उदय सिंह हाउस अरेस्ट, भदरी महल छावनी में तब्दील

जमा करना होगा पिछला बकाया

योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को 31 मार्च 2023 तक का पूरा बकाया जमा करना होगा। किसान चाहें तो पुराना बकाया एकमुश्त अथवा छह किस्त में जमा कर सकते हैं। जिनका 31 मार्च 2023 तक का पूरा बिल जमा है। वे बिना कोई धनराशि जमा किए पंजीयन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: देश का पहला हाइड्रोजन जलयान पहुंचा वाराणसी

No comments:

Post a Comment