Latest News

Saturday, July 6, 2024

लापरवाही कि हद हुई पार, पहड़िया प्राथमिक विद्यालय परिसर में खोदा गया गड्ढा दे रहा है बड़े हादसे को निमंत्रण

वाराणसी: विकास खण्चिड चिरईगांव के पहड़िया प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी भवन बनाने हेतु गड्ढा खोदकर छोड़ देने के सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु बीडीओ चिरईगांव को पत्र लिखा है।


यह भी पढ़े: डीपीआरओ ने गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने पर नौ सचिवों का वेतन रोका

खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह ने पत्र में लिखा है कि पहड़िया प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी भवन बनाने हेतु दस बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। बरसात का मौसम होने से उसमें पानी भर गया है। कक्षाएं प्रतिदिन संचालित होने से बच्चों के गिरने का डर हमेशा बना रहता है। 

यह भी पढ़े: किसी भी दशा में बख्शे न जाएं जमीन कब्जाने वाले : मुख्यमंत्री

साथ ही साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीटी सिंह ने कहा कि भरे गड्ढे से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। BDO से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत ग्रामपंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर का कहना है कि जो ठेकेदार काम कर रहा था। वह छोड़कर चला गया। दूसरे ठेकेदार से बात हुई है। एक दो दिन काम चालू हो जायेगा। गड्ढे भी भर दिये जायेगें।

यह भी पढ़े: वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि ने बारिश से पहले खुद खड़े होकर करवाया नाले कि सफाई

No comments:

Post a Comment