Latest News

Sunday, July 21, 2024

मंत्री अनिल राजभर ने वृक्षारोपण जन अभियान- 2024 का पौध रोपण कर किया शुभारंभ

वाराणसी: वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, उ0 प्र0 सरकार अनिल राजभर की अध्यक्षता में विकासखंड सेवापुरी के ग्रामसभा गद्दोपुर ग्रामसमाज (गोशाला भूमि) पर वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री ने "एक वृक्ष मां के नाम" आह्वान के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों के महत्त्व को बताया है। मंत्री ने कहा कि इस वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत हम सभी जनभागीदारी के साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। हमारे जीवन में वृक्ष का बड़ा ही महत्व है। वृक्ष के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। अतः वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ी की चिंता करते हुए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास करना है।



तत्पश्चात मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक अजगरा टी राम, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, नोडल अफसर प्रबंध निदेशक, पेयजल मिशन ग्रामीण उ0 प्र0, डा0 राजशेखर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वन संरक्षक डा. रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय लोगों और उपस्थित स्कूली बच्चों को निशुल्क पौधों का वितरण कर उन्हे वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर बताया गया कि गद्दोपर ग्राम समाज गौशाला भूमि पर वृक्षारोपण जन अभियान के तहत लगभग 8750 से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जनपद में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कुल 17 लाख 87 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिनको अभियान के दौरान रोपण कर पूर्ण किया जायेगा।



उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक अजगरा टी राम, नोडल अफसर डा राजशेखर, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वन संरक्षक वाराणसी डा रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति, एसडीएम राजातालाब, अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment