Latest News

Monday, July 8, 2024

भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने निकले काशी के कोतवाल

वाराणसी: काशी के कोतवाल रविवार को खुद भक्तों को दर्शन देने और पीड़ा हरने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। बाबा श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए गालियों एवं सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। डमरूओं की गड़गड़ाहट के बीच भक्तों ने बाबा के रथ पर फूल बरसा कर उनका आशीर्वाद लिया। बाबा ने नगर भ्रमण के दौरान भक्तों के दुख दर्द को सुना। इस दौरान कमेटी की ओर से बाबा की आरती उतारी कर देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।



रविवार को स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा विगत सन् 1954 से निकाली जा रही बाबा कालभैरव जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य 71वीं शोभायात्रा में पूर्वांचल व काशी के जनप्रतिनिधि, पीठाधीश्वर, सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ स्वर्णकार समाज के लोग तथा काशी की हजारों धर्म परायण जनता शामिल हुई।शोभायात्रा के प्रारंभ में चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारी सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारी। 
     
शोभायात्रा में आगे ताशा बाजा के साथ ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु चल रहे थे तथा 11 छतरी युक्त घोड़ों पर देव स्वरूप धारण किए उनके गणों के साथ बैंड बाजा और पाइप बैंड की धुनों के साथ टोली निकली। शोभायात्रा के दौरान कमेटी के संस्थापक स्वर्गीय किशुनदास व स्वर्गीय भिखू सेठ की तस्वीर भी फूलों से सुसज्जित ट्रॉली पर चल रही थी, साथ में उनके परिजन भी चल रहे थे। माता काली, मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी अपने करतब दिखाते हुए प्रदर्शन कर रही थीं। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान जी तथा काली जी सहित अनेक देव स्वरूप शामिल रहे। साथ ही नीरज सेठ की टीम के कलाकार शोभायात्रा के दौरान संगीतमय भजन प्रस्तुत कर रहे थे, जिससे पूरे रास्ते भर भक्तिमय वातावरण का माहौल था। शोभायात्रा के दौरान गोविंदेश्वर महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा तथा टीम के सदस्य डमरूओं की गड़गड़ाहट से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थे। शहनाई के साथ बाबा श्री काल भैरव जी की स्वर्ण रजत प्रतिमा स्वर्णिम रथ पर विराजमान थी। रास्ते भर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।


शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग चौखंभा स्थित काठ की हवेली से उठकर बीबीहटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुआं, गोलघर होते हुए काल भैरव चौराहे तक गई जहां बाबा की भव्य आरती उतार कर प्रतिमा को मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया। सायंकाल पंडित जय कृष्ण दीक्षित के आचार्यतत्व में 11 भू देवों ने श्री राम मंदिर में बसंत पूजन किया। मंदिर में रात्रि 11:00 बजे महाआरती तक भक्तों को दर्शन प्राप्त हुए तथा मंदिर प्रांगण से प्रसाद का वितरण होता रहा।शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगभग 40 स्थानों पर बाबा के शोभायात्रा का स्वागत किया, आरती की तथा लोगों को शीतल पेय उपलब्ध कराया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी गण पारंपरिक केसरिया पगड़ी धारण किए हुए थे।

शोभायात्रा के पूर्व कमेटी के संरक्षक श्यामसुंदर सिंह के नेतृत्व में अनुज गौतम, संदीप सेठ, जितेंद्र सेठ, संजय सेठ, महेश सिंह आदि ने रथ को तैयार किया। शोभायात्रा के संचालन व्यवस्था में शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा के साथ नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखंड के स्वयंसेवक वॉकी टॉकी लेकर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कुशल व व्यवस्थित सहयोग किया। सूचना मंत्री संदीप सेठ के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल रथ खींच रहे थे। शोभायात्रा के दौरान कमेटी की ओर से मंदिर परिसर तथा जाने वाले सभी मार्गों को विभिन्न प्रकार के फूल पत्तियों तथा विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
     
मीडिया संयोजक कैलाश सिंह विकास तथा किशोर सेठ के अनुसार शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, पाषर्दगण रीता सेठ, संजय विश्वंभरी, लकी भारद्वाज, कनकलता मिश्रा, विक्की यादव, पूर्व पार्षदगण रविशंकर सिंह, अशोक सेठ, संजय शाह, किशोर सेठ, मनोज सिंह, अजय सेठ राजवीर, के साथ डॉ राजेंद्र त्रिवेदी, देवेंद्र सेठ आदि मौजूद रहे। इन अतिथियों को अंग वस्त्रम प्रदान कर इनका अभिनंदन किया गया।


इनकी भी रही मौजूदगी
सीजेएम मनीष वर्मा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कोतवाली अमित कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैंट अजय वर्मा, महामृत्युंजय मंदिर महंत किशन दीक्षित, शिवगोपाल सर्राफ, कमलेश चन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, सुमित वर्मा 'चन्दू', सत्यनारायण सेठ, विजय चौधरी, राजेश गौतम, पूरन सेठ, अन्ना मोरे आदि।
     
शोभायात्रा में कमेटी परिवार से गंगाराम जी, सरोज सेठ, विनोद कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, डॉक्टर कैलाश सिंह विकास, नरसिंह दास, सुरेंद्र सोनी, रविशंकर सिंह, अशोक वर्मा, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, देवकांत वर्मा, शैलेश चंद्र वर्मा, घनश्याम सेठ, अनुज गौतम, सत्य प्रकाश सेठ, श्याम कुमार सर्राफ, राजू वर्मा, प्रताप सिंह, अवधेश सेठ, अमित सोनी, जनार्दन वर्मा, विशाल सेठ, रवि शंकर, सुरेंद्र सेठ एडवोकेट, संदीप सेठ, आशीर्वाद सिंह, महेश सिंह, जितेंद्र सेठ, विक्रम सिंह, हनी सेठ, कृष्ण कुमार पवार, किशन सेठ, अजीत सोनी, श्याम जी सेठ, मनोज सेठ, संजय वर्मा, सर्वेश वर्मा, अनूप गौतम, राजेश सोनी, नीरज सेठ, विनोद सेठ, राम प्रकाश लाले, किशन सेठ सहित हजारों लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment