वाराणसी: डेंगू संक्रमण की जॉच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम से कम दरें निर्धारित कर दी हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश समेत सभी प्रदेशों और संघ शासित प्रदेशों में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
यह भी पढ़े: जनपद के सभी ब्लॉकों में जल्द शुरू होगा ‘फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर’ कार्यक्रम
पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि निजी पैथालाजी सेंटर में डेंगू रोग की जॉच के लिए अधिकतम 600 रुपये की दर निर्धारित की गई है। यदि किसी लैब द्वारा मनमाने ढंग से ज्यादा शुल्क वसूली की जाती है, तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े: आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई- CM य्योगी
उन्होंने कहा कि अक्सर निजी पैथालॉजी सेंटर स्वामी, मरीजों से डेंगू की जांच के लिए अधिक धनराशि वसूलते हैं, जिससे जनसामान्य में भय की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके दृष्टिगत प्राईवेट पैथालॉजी में डेंगू की जांच दर को न्यून्तम रखे जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े: काशी के तीन और आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए ‘एनक्वास’ सर्टिफाइड
No comments:
Post a Comment