Latest News

Saturday, July 6, 2024

डीपीआरओ ने गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने पर नौ सचिवों का वेतन रोका

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव में गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने पर DPRO आदर्श ने नौ सचिवों का जुलाई माह वेतन रोक दिया है।


यह भी पढ़े: किसी भी दशा में बख्शे न जाएं जमीन कब्जाने वाले : मुख्यमंत्री

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह द्वारा 25-6-2024 को ग्रामपंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार, आशुतोष, कमलेश बहादुर गौड़, रमाशंकर, राजेश यादव, शैलेन्द्र सोनकर, सुजीत यादव सहित नौ लोगों द्वारा गैस कनेक्शन का भुगतान नहीं करने की रिपोर्ट DPRO को भेजी गयी थी।

यह भी पढ़े: वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि ने बारिश से पहले खुद खड़े होकर करवाया नाले कि सफाई

जिसके क्तरम में DPRO द्वारा सभी नौ सचिवों के जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में DPRO द्वारा जारी पत्र मिला है।

यह भी पढ़े: आम आदमी की समस्याओं को कभी छोटी न समझें, उसे हर हाल में प्राथमिकता देंः सीएम

उल्लेखनीय है कि DPROडीपीआरओ द्वारा पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने पर 18-6-2024 को ग्रामपंचायत डूबकियां, नरायनपुर, बरियासनपुर, भैसौड़ी, कादीपुरखुर्द, गोबरहां, बराई,पचरांव के ग्रामपंचायत सचिवों का  कार्य पूर्ण कराये जाने तक वेतन अवरुद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े: किसान 31 जुलाई से पहले करवाले खरीफ फसलों का बीमा

No comments:

Post a Comment