वाराणसी: बारिश का मौसम आ चूका है ऐसे में नगर निगम ने सभी पार्षदों के साथ बैठक कर शहर के नाले और नालियों की सफाई का दिशा निर्देश जारी कर दिया है साथ ही यह भी हिदायत दिया है कि अगर किसी वार्ड में बारिश का पानी जमा होता है और आम लोगों को परेशानी होती है तो उसका जिम्मेदार उस वार्ड का पार्षद होगा.
इसी क्रम में वार्ड नंबर 17 संदाहा के अंतर्गत आने वाले रुस्तमपुर, हीरामनपुर, प्रज्ञा नगर कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, रजा नगर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, रुस्तमपुर भगवती माता मंदिर, मौर्या बस्ती आदि जगहों पर खुद पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र यादव ने खड़े होकर नाला और सीवर कि सफाई का कार्य करवाया.
साथ ही क्षेत्र कि जनता ने बताया कि जब से पुष्पा यादव पार्षद बनी है तब से उनके प्रतिनिशी सुभाष यादव हमेशा हमारे सुख दुःख में खड़े रहते है इसके पहले हमारा गाँव विकास खण्ड में था लेकिन कभी किसी प्रधान ने इस तरह से खड़े होकर काम नही करवाया है. हम लोग सुभाष यादव और अपने पार्षद के कार्यों से बहुत खुश है.
No comments:
Post a Comment