Latest News

Monday, July 15, 2024

चौबेपुर पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोपी अभियुक्त दीपक को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु00सं0-427/2024 धारा 74 बी0एन0एस0 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित नामजद अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र सुदामा निवासी शंकरपुर थाना चौबेपुर वाराणसी को दिनांक- 15. 07. 2024 को समय करीब 11.50 बजे वरियासनपुर अण्डरपास के पास थाना चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है


यह भी पढ़े: वाराणसी व चंदौली को जोड़ेगा राजघाट सिग्नेचर ब्रिज, बंगाल तक का सफर होगा आसान

दिनांक 14-07-2024 को विदिनी मुकदमा/पीड़िता की माँ द्वारा प्रार्थाना पत्र दिया गया कि प्रार्थिनी कि पुत्री जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है के साथ एक लड़का दीपक स्कूल जाते समय रोज छेड़खानी अश्लील टिप्पणी करता था, प्रार्थिनी ने उसके घरवालों से शिकायत भी की थी   दिनांक-13/07/24 को करीब 01 बजे रात्री मे विपक्षी दीपक पुत्र सुदामा प्रार्थिनी के घर मे आकर प्रार्थिनी के पुत्री को बहला-फुसलाकर बुला ले गया, प्रार्थिनी सुबह इधर-उधर गाँव मे अन्य जगह खोजने लगी तो एक मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आन्टी जी आपकी बेटी मेरे घर पर है और उसी रात्री सुबह के समय प्रार्थिनी दिपक के घर जाकर अपनी पुत्री को लेकर आई, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर मे मु00सं0-427/2024 धारा 74 बी0एन0एस0 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना 0नि0 अवधेश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है

यह भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महादेव पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट का वितरण

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विद्याशंकर शुक्ल थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 अवधेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 अखिलेश यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुरेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे


यह भी पढ़े: वाराणसी में सड़क धंसी, VDA ने फर्म के खिलाफ लगाया 50 लाख जुर्माना

No comments:

Post a Comment