Latest News

Saturday, July 13, 2024

महाराष्ट्र में बीजेपी ने इंडी गठबंधन को दी सियासी पटखनी; नौ सीटों पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के 38 दिन बाद बीजेपी ने बड़ा खेल कर दिया है। शुक्रवार को 11 विधान परिषद सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है। बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति को नौ सीटों पर सफलता मिली है। वहीं इंडी गठबंधन के खाते में दो सीटें आई हैं। इंडी गठबंधन ने एक उम्मीदवार अधिक उतारा था। 11 सीटों पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।


यह भी पढ़े: बरियासनपुर इण्टर कालेज में बच्चोँ का पठन पाठन रोक हुआ चन्दौली सांसद का स्वागत

बीजेपी ने पांच शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दो-दो सीटें जीतीं। एक-एक सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने कब्जा जमाया है।

भाजपा के विजेता प्रत्याशी

  • पंकजा मुंडे
  • योगेश तिलेकर
  • परिणय फुके
  • अमित गोरखे
  • सदाभाऊ खोत

शिवसेना से जीते प्रत्याशी

  • कृपाल तुमाने
  • भावना गवली

एनसीपी के विजेता प्रत्याशी

  • शिवाजीराव गर्जे
  • राजेश विटेकर

चुनाव हारे जयंत पाटिल

महा विकास अघाड़ी से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने एमएलसी का चुनाव जीता है। शरद पवार की एनसीपी (SP) समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा है।

यह है विधानसभा का गणित

महाराष्ट्र विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 288 है। मगर मौजूदा समय में 274 कुल विधायक हैं। विधान परिषद चुनाव में हर विजेता उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता मतों के कोटे की जरूरत थी। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिवसेना (38), एनसीपी (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और एनसीपी (SP) के पास 10 विधायक हैं।

पांच विधायकों ने पलटा खेल!

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सभी नौ उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। हम बहुत खुश हैं। एमवीए का अहंकार खत्म हो गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पांच विधायकों ने हमारा समर्थन किया। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। जब चुनाव होते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोचता... महायुति को विधानसभा में भी ऐसी सफलता मिलनी चाहिए।

 

No comments:

Post a Comment