Latest News

Monday, June 10, 2024

रामनगर पुलिस ने ट्रक चालक से 55 हजार रुपये लूटने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 97/2024, धारा 34, 395  भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तों हर्ष उर्फ गोलू यादव पुत्र बब्बू यादव निवासी जाल्हूपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 20 वर्ष तथा विकास यादव पुत्र स्व0 रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम बरियासनपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 27 वर्ष को एक देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ उसके अपराध का बोध कराकर गिरफ्तारी बताकर दिनांक 10,06,2024स्थान- ढुंण्ढ़राज पुलिया के पास भीटी रामनगर वाराणसी से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त विकास यादव उपरोक्त के कब्जे से बरामद अवैध देशी तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0- 0102/2024, धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विकास यादव पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़ें: लखनऊ में 1100 घरों को तोड़ रहा बुलडोजर

दिनांक 29/05/2024 को वादी मुकदमा विरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी ग्राम निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर के लिखित तहरीर जिसमें वादी मुकदमा द्वारा अंकित 28/29-05-24 की रात्रि में मेरा भान्जा जय सिंह यादव पुत्र इन्दल यादव निवासी भुडकी, थाना देवगाँव, जि0 आजमगढ़ मेरी ट्रक नं0 UP65DT2338 को लेकर घर से गिट्टी लाने के लिये सोनभद्र जा रहा था विश्वसुन्दरी पुल से उतरकर टेंगरा मोड़ के तरफ मिर्जापुर रोड़ पर मेरी गाड़ी को मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने रोककर गाडी मे चढ़कर मेरे भान्जे जो गाड़ी चला रहा था पैन्ट के पाकेट में रखा हुआ 55000/रु ( पचपन हजार रु) जबरी छीन कर मिर्जापुर की तरफ भाग गये जिस गाड़ी से वे लोग आये थे उसका नं0 UP63K3036, स्पेलेन्डर प्लस था तथा एक बिना नं0 प्लेट की पल्सर गाड़ी थी  मेरा भान्जा गाड़ी लेकर सोनभद्र चला गया है । सूचना मिलने पर मेरे द्वारा थाना रामनगर वाराणसी पर उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें: इस राशि के जातकों को मिल सकती है प्रेम में सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूछताछ में अभियुक्त हर्ष उर्फ गोलू यादव पुत्र बब्बू यादव निवासी जाल्हूपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 20 वर्ष  पूछने पर बता रहा है कि साहब हम लोगों का 7 – 8 लोगों का एक ग्रुप है । शहर के विभिन्न् थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रक रोककर व ट्रक सड़क के किनारे लगाकर सो रहे ट्रक चालकों से डरा धमकाकर रूपया आदि वस्तुओं को छीना / चुरा लिया जाता है। 

पूछताछ में दुसरे अभियुक्त विकास यादव पुत्र स्व0 रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम बरियासनपुर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 27 वर्ष पूछने पर बताया कि साहब हम लोगों का 7 – 8 लोगों का एक ग्रुप है । शहर के विभिन्न् थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रक रोककर व ट्रक सड़क के किनारे लगाकर सो रहे ट्रक चालकों को तमंचा के बल पर डरा धमकाकर रूपया आदि वस्तुओं को छीन लिया जाता है। उस घटना में जिस तमंचा से ट्रक चालक को डराया गया था यह वही तमंचा है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 में 10 मंत्रियों के साथ टॉप पर यूपी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 रामवृक्ष थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 महेन्द्र कुमार पाल थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 रविन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी, का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 विष्णु प्रताप सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में होने जा रहा है यह नियम लागू, योगी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी

No comments:

Post a Comment