आगरा: ट्रेनी लेडी सब इंस्पेक्टर गुलशन को प्रताड़ित करने वाले रंगीन मिज़ाज़ SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला SI ने SHO पर संगीन आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़े: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार को मिली कैबिनेट से अनुमति, 215 राजस्व ग्रामों को किया गया सम्मिलित
शिकायती पत्र मे संगीन आरोप...
शिकायत में लिखा, कि होली के दिन SHO ने उसे ऑफिस में बैठाकर रखा। उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकाया। कहा कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। आए दिन मुझे आवास पर बुलाने की कहते हैं। कहते हैं मेरे आवास पर सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। बौखलाकर उसकी जीडी में रपट लिखा दी। कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई।
यह भी पढ़े: SLWM के तहत हुए कार्यों का डीपीआरओ ने चार गांवों में किया औचक निरीक्षण, मिली खामिया होगी जाँच
घर पर शादी के लिए मना करने का दबाव...
प्रशिक्षु महिला दरोगा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो। वह उससे शादी करेंगे। मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। 20 जून को रात 12 बजे फोन कर कहा कि गर्मी बहुत है। उनके कमरे में एसी लगा है। वहां आकर सो जाओ।
यह भी पढ़े: SSC ने निकाली 17727 पदों पर बंपर भर्ती, सचिवालय से लेकर मंत्रालय तक मोटी सैलरी वाली नौकरी का मौका
No comments:
Post a Comment