गुवाहाटी: असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चेतिया ने गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जहां उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: विगत 10 वर्षों में बदलते काशी को दुनिया के लोगों ने देखा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
असम के डीजीपी ने क्या कहा?
असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अधिकारी की मौत के बारे
में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर के कारण उनकी पत्नी की मौत के कुछ
ही मिनटों बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि अधिकारी की
दुखद मौत से पूरा असम पुलिस परिवार गहरे शोक में है।
No comments:
Post a Comment