Latest News

Wednesday, June 26, 2024

लगातार हो रहे विधुत दुर्घटना से सबक नही ले रहा ऊर्जा प्रबन्धन कम समय मे लाइन बनाने के दबाव के चक्कर मे आज एक और विधुत दुर्घटना

 वाराणसी: दिनाक 26-06-2024 को नगरीय विद्युत वितरण खण्ड- चतुर्थ के अन्तर्गत उपखण्ड रामनगर के अन्तर्गत 33/11 केo वीo विधुत उपकेंद्र डाफ़ी में तैनात संबिदा कर्मचारी शिवानन्द यादव लाइन का काम करते हुए घायल हो गया। 


यह भी पढ़े: ट्रेनी महिला इंस्पेक्टर को रात में कमरे में बुलाने की मांग करने वाले SHO निलंबित

घायल संबिदा कर्मचारी को देखने विद्युत मज़दूर पंचायत का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रामा सेंटर पहुँचा और घायल संबिदा कर्मचारी शिवानन्द यादव के उपचार हेतु तत्काल अवर अभियंता से ₹ 10000 रुपये दिलवाया एव उच्च अधिकारियों से बात कर इलाज का पूरा खर्चा विभाग द्वारा वहन कराने की बात पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारी के परिवारजनों को भी बताया गया. 

यह भी पढ़े: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार को मिली कैबिनेट से अनुमति, 215 राजस्व ग्रामों को किया गया सम्मिलित

साथ ही टी0डी0एस0 कम्पनी के मैनेजर और अधिशासी की मौजूदगी में इस तरह के घटनाओ घोर निंदा करते हुए विधुत दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण कम समय मे सप्लाई चालू कराने के अधिकारियों के दबाव को कम करने और शट डाउन नियमो का पालन कराने के साथ समस्त टी0एन्ड0पी0 दिलाने की वार्ता हुई।

यह भी पढ़े: SLWM के तहत हुए कार्यों का डीपीआरओ ने चार गांवों में किया औचक निरीक्षण, मिली खामिया होगी जाँच     

प्रतिनिधि मंडल में विजय सिंह, जिउतलाल, अंकुर पाण्डेय, गुलाबचंद, अमितानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार, मो0 युशूफ आदि पदाधिकारी एव प्रबन्धन की ओर से अधिशासी अभियंता ई0अशोक कुमार टी0डी0एस0 के मैनेजर विवेक उपाध्याय एव सुपरवाइजर हरेंद्र परमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment