Latest News

Tuesday, June 25, 2024

SLWM के तहत हुए कार्यों का डीपीआरओ ने चार गांवों में किया औचक निरीक्षण, मिली खामिया होगी जाँच

वाराणसी: विकास खण्चिड चिरईगांव के चार ग्राम पंचायत अल्लोपुर, मुरीदपुर, परनापुर और सोनबरसा में हुए एसएलडब्ल्यूएम के तहत हुए कार्यों का डीपीआरओ और ए. डी. पी. आर. ओ. ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान हुए कार्यों में बहुत सारी खामिया मिली है.


यह भी पढ़े: SSC ने निकाली 17727 पदों पर बंपर भर्ती, सचिवालय से लेकर मंत्रालय तक मोटी सैलरी वाली नौकरी का मौका

जब हमारी टीम ने जिलापंचायत राज अधिकारी आदर्श से इस निरिक्षण के बारे में बात किया तो उन्होंने बताया कि विकास खण्ड चिरईगांव के ग्राम पंचायत अल्लोपुर, मुरीदपुर, सोनबरसा और परनापुर में एसएलडब्ल्यूएम के तहत कराये गये सोकपिट, वर्मीकम्पोस्ट, आरआरसी सेण्टर आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। एक दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर सीडीओ को प्रेषित कर दी जायेगी।

यह भी पढ़े: मंगलवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें पूरा राशिफल

तो वही साथ आये एडीपीआरओ ने कहा कि एसएलडब्ल्यूएम के तहत गांवों में कराये कार्यों में बहुत खामियां हैं। अभी आरआरसी सेण्टर ही संचालित नहीं हो रहा है। अभी और जांच की जायेगी और जो भी खामियां मिलेंगी उसको दूर करने की कोशिश की जाएगी साथ ही साथ इसके लिए जम्मेदार सचिव और प्रधान के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही भी होगी। निरीक्षण के समय सम्बंधित गांवों के सचिव भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: मैं इंडिया गठबंधन के अपने कार्यकर्ताओ के अदम्य साहस और उनके परिश्रम को बेकार नहीं जाने दूंगा

No comments:

Post a Comment