Latest News

Monday, June 03, 2024

कढ़ाई पनीर में अचानक निकल आई मुर्गे की हड्डी, पूर्व सांसद का होटल हुआ सील

गजरौला: हाईवे 9 पर स्थित हवेली होटल में उत्तराखंड के असफर व उड़ीसा के आब्जर्वर खाना खाने रुके। उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया था। जब वह उसे खाने लगे तो उसके बीच में मुर्गे की हड्डी निकल आई। 


यह भी पढ़ें: मतगणना के दिन घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, नही तो हो सकते है घंटों लेट

इससे होटल संचालकों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची अमरोहा प्रशासन की टीम ने हवेली होटल को सील कर दिया है। गजरौला में हाईवे पर स्थित हवेली होटल में उत्तराखंड के असफर व उड़ीसा के आब्जर्वर खाना खाने रुके।

यह भी पढ़ें: असहनीय गर्मी झेल रहे काशीवासियों को थोड़ी राहत, आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया था। जब वह उसे खाने लगे तो उसके बीच में मुर्गे की हड्डी निकल आई। इससे होटल संचालकों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची अमरोहा प्रशासन की टीम ने हवेली होटल को सील कर दिया है। यह होटल पूर्व सांसद हरीश नागपाल का हैं।  

यह भी पढ़ें: महादेव महाविद्यालय के बीसीए में अध्ययनरत आठ छात्रों का 3.5 लाख के पैकेज पर हुआ चयन, कॉलेज में खुशी की लहर

No comments:

Post a Comment