नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
यह भी पढ़ें: सीएफओ ने नगर निगम में ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण को लेकर की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
दिल्ली और उससे सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 80 से अधिक स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में 13 मई को नामांकन करेंगे PM मोदी!
इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और सभी स्कूलों में युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है. दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में अब तक क्या-क्या एक्शन हुआ?
स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद स्कूलों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस की टीमें संबंधित स्कूल पहुंचीं और उनके साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया.
- जिन स्कूलों को धमकी मिली है, सभी को खाली करा लिया गया है.
- अभी सभी स्कूलों में पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही है.
- स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों को इसकी सूचना दे दी है.
- पुलिस की साइबर सेल यूनिट टीम मेल को ट्रैक करने और आईपी एड्रेस पता लगाने के काम में जुटी है.
- स्कूलों की जांच में अभी तक कोई सबूत नहीं
- बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में इंटरपोल की मदद लेगी.
- दिल्ली पुलिस ईमेल को ट्रेस कर रही है.
- सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सर्च ऑपरेशन जारी है और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
- गृह मंत्रालय ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की.
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त दरोगा के घर में खूनी खेल...
No comments:
Post a Comment