वाराणसी: पुलिस आयुक्त के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना चौबेपुर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-262/2024 धारा 392भा0द0वि0 थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तों यशवंत सिंह पुत्र स्व0 राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम चहनियां थाना दुर्गावती कैमूर जनपद भभुआ (बिहार), आशुतोष राय पुत्र ओमप्रकाश राय निवासी ग्राम बिटावर खुर्द थाना जमानियां जनपद गाजीपुर और निशान्त सिंह पुत्र स्व0 आशीष सिंह निवासी नियावरपुर कला थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर हालपता सुसुवाही थाना लंका जनपद वाराणसी को दिनांक- 11.05.2024 को समय करीब 06.00 बजे ग्राम सिवो रिंग रोड थाना चौबेपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: चौबेपुर पुलिस ने छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमन सिंह किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से लूट का 2 लाख 500 रूपये नकद, एक अदद तमंचा व 02 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भा0द0वि से धारा 395/412 भा0द0वि0 में परिवर्तित करते हुए धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी जिसके सम्बन्ध मेंथाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन महोदय द्वारा 20000/- रू0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
यह भी पढ़ें: बीडीओ ने 6 ग्राम पंचायत सचिवों का रोका वेतन, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर हुई कार्रवा
दिनांक 08.05.2024 को
वादी अजय श्रीवास्तव पुत्र दीनानाथ श्रीवास्तव निवासी K/47/91
कतुआपुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली जिला वाराणसी द्वारा थाना चौबेपुर में लिखित
सूचना दी गयी कि वह दिनांक 8-5-24 को कार नं0 UP 65 ES 9423 से सैदपुर, गाजीपुर से तगादा करके वापस लौट रहा
था, उक्त कार को यशवंत सिह पुत्र स्व0 राजेश्वर सिह निवासी आशापुर थाना सारनाथ
वाराणसी चला रहे थे, समय करीब 07.55 बजे शाम ग्राम पनिहरी थाना चौबेपुर के सामने
पहुंचे थे कि पीछे से काले रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर
मेरी कार मे टक्कर मार दिया तथा उसमें बैठे व्यक्तियों ने रूपयों से भरा बैग छीन
कर वाराणसी के तरफ भाग गये। इस सूचना पर थाना चौबेपुर वाराणसी में मु0अ0सं0
262/2024 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अयोध्या प्रसाद
मिश्र द्वारा संपादित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सारनाथ पुलिस और एसओजी टीम ने धोखाधड़ी कर ग्राहकों से रुपये उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़
अभियुक्तों ने पूछताछ में
बताया कि वादी मुकदमा अजय कुमार श्रीवास्तव की कार का चालक यशवंत सिंह द्वारा उपरोक्त
घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनायी गयी थी तथा सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल
प्लाजा तक लोकेशन दिया गया था। टोल प्लाजा पर अभियुक्तों द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी से
वादी मुकदमा की कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया गया तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे
पर ही पुनः अपनी स्कॉर्पियों से वादी मुकदमा की कार को टक्कर मारकर रोक लिया गया
तथा रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को इन चार राशि के जातकों के लिए दिन रहेगा शानदार, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना चौबेपुर
पुलिस टीम से प्रभारी
निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल, उ0नि0
हर्षमणि तिवारी, उ0नि0 पंकज कुमार राय, उ0नि0 शशि प्रताप सिंह, का0 शशि
सरोज और एस0ओ0जी0 पुलिस
टीम से उ0नि0 मनीष
कुमार मिश्रा (एस0ओ0जी0 प्रभारी), उ0नि0
विनोद कुमार विश्वकर्मा, उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, उ0नि0
अरुण प्रताप सिंह, हे0का0
विजय शंकर राय, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0
प्रमोद सिंह, हे0का0 बह्मदेव सिंह, का0 रमाशंकर
यादव, का0 पवन तिवारी, का0 मनीष
बघेल, का0 मंयक त्रिपाठी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को इन चार राशि के जातकों के लिए दिन रहेगा शानदार, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे
No comments:
Post a Comment