वाराणसी: पुलिस आयुक्त के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना सारनाथ व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 1. मु0अ0सं0-195/2024 धारा 379/420/411 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमि० वाराणसी, 2. मु0अ0सं0 263/24 धारा 379/420/411 भा0द0वि0 थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी व 3. मु0अ0सं0 108/24 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तों
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को इन चार राशि के जातकों के लिए दिन रहेगा शानदार, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे
जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व. विशुन देव पांडेय निवासी बिहटा गोरया स्थाना थाना बिहटा जनपद पटना (बिहार), राजेश्वर तिवारी पुत्र स्व. अवध तिवारी निवासी बिहटा गोरया स्थाना थाना बिहटा जनपद पटना (बिहार), रवि मिश्रा पुत्र स्व. उमेश मिश्रा निवासी बख्तियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना (बिहार), हरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व. गुलाब तिवारी निवासी बिहटा गोरया स्थाना थाना बिहटा जनपद पटना (बिहार) और रंजन मिश्रा पुत्र स्व. जुदागी मिश्रा निवासी बिहटा गोरया स्थाना थाना बिहटा जनपद पटना (बिहार) को दिनांक-09.05.2024 को समय करीब 15.30 बजे फरीदपुर अंडरपास थाना सारनाथ, वाराणसी के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 03 अदद मोबाइल, 02 अदद मोटरसाइकिल व अलग-अलग घटनाओं से प्राप्त रूपयों में से खर्च के बाद बचे शेष 1,20,000/- रुपये नकद बरामद किया गया. जिसमें उपरोक्त तीनों घटनाओं की धनराशि शत-प्रतिशत बरामद की गयी है। उक्त गिरफ्तारी बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 20000/- रू0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार का अधिकार संवैधानिक अधिकार नहीं..., ED ने किया अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अर्जी का विरोध
अपराध का तरीका/ पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों का एक गिरोह है जो मिलकर बिहार व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में विभिन्न शहरों में बैंकों में जाकर ग्राहकों से हेराफेरी करके धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे चोरी करके घटना को अन्जाम देते हैं। अभियुक्तों ने पूछने पर बताये कि हम लोग बैंक में जाकर अधिक पैसे निकालने वालों को टारगेट करते हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी करके उनके पैसे फटे व नकली होने का कहकर उन्हें अपनी बातों में लेकर उनके पैसे को अपने पास रखे पैसे से अदला-बदली कर चोरी कर लेते हैं। फिर वहां से फरार हो जाते है। यह काम हम लोग कई दिनों से बिहार व उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। दिनांक 07.05.2024 को बैंक आफ बडौदा लेदूपुर सारनाथ, चौबेपुर, गाजीपुर में भी हम लोगों ने बैंको में पैसा निकालने वालो से हेराफेरी की थी तथा आज भागने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम में थाना सारनाथ पुलिस टीम से प्र०नि० उदय प्रताप सिंह, उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, उ0नि0 महेश मिश्रा, उ0नि0 प्रदीप सिंह, हे0का0 विनोद कुमार, का0 सौरभ तिवारी और एस० ओ० जी० पुलिस टीम से उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र (एसओजी प्रभारी), उ0नि0 विनोद विश्वकर्मा, उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह, उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, हे0का0 विजय शंकर राय, हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 रमाशंकर यादव, का0 पवन तिवारी, का0 मयंक त्रिपाठी, का0 मनीष बघेल, हे0का0 चालक उमेश सिंह शामिल थे।
No comments:
Post a Comment