Latest News

Monday, May 20, 2024

Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में किसने किया टॉप? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 04 अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म होने के करीब 45 दिनों बाद यानी आज 20 मई, 2024 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है.


यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में प्राची सोनी ने टॉप किया है. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से एग्जाम दिया था. प्राची ने कुल 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. वह खैरथल जिले के बीबीरानी के पास इकरोटिया गांव की रहने वाली हैं. वहीं, बाड़मेर की तरुणा चौधरी भी राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तरुणा ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. नैनवा की प्रियंका गुर्जर ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं आर्ट्स में टॉप कर मान बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: आगरा में आग उगल रहा सूरज, कानपुर बना प्रदेश का सबसे गर्म शहर, जानिए आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, आईसीएसई, आईएससी, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. इस साल आईसीएसई, आईएससी, हरियाणा व सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट 2024 रिलीज कर दी गई है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल आज बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट क्यों नहीं जारी की जाएगी?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता है. दरअसल, बोर्ड का मानना है कि रिजल्ट जारी करने के बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसमें स्टूडेंट्स के नंबर कम या ज्यादा होने की संभावना रहती है. इस स्थिति में पहले जारी किया गया रिजल्ट मान्य नहीं रहता है. हो सकता है कि कॉपी की रीचेकिंग में अन्य स्टूडेंट का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए. ऐसे में राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट जारी नहीं करना ही बेस्ट रहता है.


यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा, टैम्पो का अवैध पर्ची काटते नगर आयुक्त ने पकड़ा रंगे हांथ, दो स्टैंडो की जांच में पायी गई अनियमितता

No comments:

Post a Comment