Latest News

Tuesday, May 7, 2024

वीडीए कार्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक कर्मियों की हुई स्क्रीनिंग

वाराणसी: कचहरी स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 


यह भी पढ़ें: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने एनक्वास सर्टिफाइड सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक डॉ आरबी यादव को किया सम्मानित

शिविर में करीब 118 कर्मियों का पंजीकरण हुआ, जिसमें 102 लोगों की जांच हुई। इसमें 30 कर्मियों का ईसीजी किया गया। इस दौरान गंभीर रोगियों को निराकरण किया गया साथ ही आवश्यक दवाएं व परामर्श भी दिया गया। 

यह भी पढ़ें: रायबरेली से 'नकली' गांधी परिवार की विदाई तय- दिनेश प्रताप सिंह

इसके अलावा शिविर में उच्च रक्तचाप समेत पैथोलॉजी जांच जैसे शुगर, आरबीएस, एलएफ़टी, केएफ़टी आदि की भी सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में तम्बाकू रोकथाम, हीटवेव से बचाव आदि संक्रमित बीमारियों के लिए आवश्यक परामर्श व दवाएं भी दी गईं। 

यह भी पढ़ें: इन चार राशियों के लिए बेहतरीन रहेगा सोमवार, बरसेगी भोले नाथ की कृपा

इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, अधीक्षक डॉ मनोज कुमार दुबे व उनकी समस्त टीम, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, गैर संचारी रोग (एनसीडी) टीम, तम्बाकू नियंत्रण काउंसलर अजय श्रीवास्तव एवं सोशल वर्कर संगीता सिंह उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें: BHU सर सुंदरलाल अस्पताल में बैग ले जाने पर रोक, चोरी हो रहे मेडिकल उपकरण

No comments:

Post a Comment