Latest News

Tuesday, May 14, 2024

कार्डियोलॉजिस्ट प्रो ओमशंकर के अनशन को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस और एनएसयूआइ ने दिया समर्थन

वाराणसी: बीएचयू कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ओमशंकर पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, उनका आरोप है कि उन्हें 47 बेड दिया गया है। एमएस ने 41 बेड को डिजिटल लॉक कर दिया है। सुंदरलाल अस्पताल के एमएस पर भी उन्होंने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।


यह भी पढ़ें: कैंसर की बीमारी से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

उनके इस अनशन को समर्थन देने आज एआइपीसी और एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल उसने मिला और इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई, प्रतिनिधिमंडल ने बीएचयू में लगातार पेड़ों की कटाई, अस्पताल में बेड की कमी और विश्वविद्यालय को सीमेंट का एक जंगल बनाए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: कालभैरव का आशीर्वाद लेकर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे पीएम

इस दौरान  डॉ. अवधेश सिंह, प्रो एनके दूबे, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. धनंजय सुग्गु, जितेंद्र पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, वीरेंद्र बरनवाल, डॉ इंदु पाण्डेय, राणा रोहित, अभिनव मणि त्रिपाठी,राजीव नयन, विपिन आनंद, दीपक, प्रियदर्शन मीणा, आकाश , आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले मुर्दें को पुलिस ने लिया हिरासत में

No comments:

Post a Comment