अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में भीषण
अग्निकांड ने एक फिर लोगों की सुरक्षा की गारंटी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
पिछले दिनों जब राज्य के वडोदरा में हरणी झील में नाव डूबने की घटना हुई थी तब
राज्य सरकार की तरफ से तंत्र को सतर्क और सजग बनाने की आश्वासन दिया गया था,
लेकिन राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी आग ने एक फिर
दावों की पोल खोल दी है।
अब इस इस दुखद हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। इसमें 12 बच्चे शामिल हैं। सवाल यह है कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? गुजरात के सूरत में जब तक्षशिला अग्निकांड हुआ तब यह माना गया था कि सरकार और जवाबदार चेत जाएंगे और मासूमों की मौत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: मतदान में समाज के हर वर्ग की साझेदारी आवश्यक: डॉ मनोज तिवारी
No comments:
Post a Comment