Latest News

Tuesday, April 9, 2024

लोकसभा की 80 सीटों पर यूपी में कब कहां होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए जांएगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग पड़ेगी. दूसरे और तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: पुलिस से हाथापाई करने वाले युवकों के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

चार जून को आएंगे परिणाम 
इसके बाद चौथे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठें चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद अंतिम में सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान डाले जाएंगे. इसक बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी.  

पहला चरण 
नामांकन 27 मार्च तक किए गए. 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच की गई. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जाएगा. 19 अप्रैल को वोटिंग 

यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

दूसरा चरण 
4 अप्रैल तक नामांकन किया गया. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 8 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 26 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे. 

तीसरा चरण
19 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे. 7 मई को वोटिंग होगी. 

चौथा चरण
25 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 13 मई को मतदान पड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें: बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेंगी 38 फ्लाइट्स

पांचवा चरण
3 मई तक नामांकन किए जाएंगे. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 20 मई को मतदान डाले जाएंगे. 

छठा चरण
6 मई तक नामांकन किए जाएंगे. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 25 मई को मतदान डाले जाएंगे. 

सातवां चरण
14 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई को नामांकन वापस लिया जाएगा. 1 जून को वोटिंग होगी. 

यह भी पढ़ें: आज सहारनपुर में गरजेंगे पीएम मोदी और सीएम योगी, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

No comments:

Post a Comment