वाराणसी: विकास खंड चिरईगांव में 01 06.2024 को होने वाले मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाया गया और साथ ही साथ क्षेत्र की जनता को १ जून को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
आपको को बता दें कि यह मानव श्रृंखला विकास खंड चिरईगांव से महादेव पीजी कॉलेज तक बनाई गई। जिसमे खंड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पांडेय के मार्ग निर्देशन में किया गया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के माध्यम से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
जिसमे BEO चिराईगांव प्रीती सिंह, सहायक विकास अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राज शेखर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दिलीप कुमार सोनकर, सहायक विकास अधिकारी संख्याकी हवलदार यादव, डी.ओ.पी.आर.डी. विवेक रंजन यादव के साथ साथ प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक, संकुल प्रभारी, ग्राम विकास /ग्राम पंचायत अधिकारी, समूह की दीदि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के बच्चे, डॉ. शशीकांत पीजी कॉलेज, इंटर कालेज वरियासनपुर के बच्चे एवं प्राइमरी स्कूल बरियासनपुर एवं विद्यालय के शिक्षण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: थाने की कार ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला, मौत
No comments:
Post a Comment