वाराणसी: यूपी
बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे
चुके 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म
हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी
बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी
करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. परिणाम
जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट
चेक कर सकेंगे.
आज 2 बजे
जारी होगा परिणाम
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे. जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम 20 अप्रैल 2024 को
दोपहर 02 बजे जारी कर दिया जाएगा. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव
दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और
छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी
जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे
ताजा अपडेट्स फॉलो करते रहें.
No comments:
Post a Comment