लखनऊ: पीएम नरेंद्र
मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव
प्रचार को धार देंगे। वह सुबह सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए
जनसमर्थन जुटाएंगे। तो वहीं शाम को गाजियाबाद में रोड शो
करेंगे। इससे पहले 31 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की
जनसभा मेरठ में हो चुकी है। पुलिस ने फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो
में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों की शनिवार को पलटेगी किस्मत, पढ़िए कहीं इनमें आप तो नहीं
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
शनिवार शाम को अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक भाजपा
प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में शहर की जनता के बीच रहेंगे। पुलिस ने सुरक्षा
को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें: सीएचसी चोलापुर में प्रथम हृदयाघात रोगी का किया गया ईलाज
पुलिस ने इन चीजों को लाने पर लगाई रोक
- कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल
कार चाबी, छाता, हैंडबैग,
ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड,
रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी।
- फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर
पाबंदी।
- फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते
और स्मृति चिन्ह लेकर न जाएं।
- किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं।
- सिगरेट, माचिस, लाइटर,
आतिशबाजी पर पाबंदी।
- सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी।
- रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून
सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों के
खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी एक बार फिर पहले स्थान पर
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी यहां करेंगे सभा संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर में पीएम के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी शनिवार को ही चांदपुर और नगीना (बिजनौर) में भी जनसभाएं करेंगे। तो वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खुर्जा (बुलंदशहर) और छाता (मथुरा) में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को संबोधित कर उन्हें भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पेड न्यूज देने वाले नेताओं पर एमसीएमसी की पैनी रहेगी नजर
No comments:
Post a Comment