Latest News

Thursday, April 04, 2024

लोक सभा चुनाव में इस सीट से देवरानी जेठानी होगी आमने सामने!

वाराणसी: समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की दो बहुएं आमने-सामने आ सकती हैं. सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. चर्चा है कि भाजपा यहां से अपर्णा यादव को प्रत्‍याशी बना सकती है. 


यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज बी.एड.के विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुआ रंगोली व नाटक प्रतियोगिता  

28 वर्षों से है समाजवादी पार्टी का कब्‍जा 
दरअसल, सियासी अटकलें लग रही हैं कि मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव चुनाव लड़ सकती हैं. अगर बीजेपी अपर्णा यादव को टिकट देती है तो सियासी पारा बढ़ जाएगा. वैसे भी मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रही है. इस सीट पर पिछले 28 साल से सपा का कब्‍जा है. यादव परिवार के सदस्‍य ही इस सीट से जीतते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: जारी हुए SSC GD कांस्टेबल आंसर Key, 10 अप्रैल तक कराएं आपत्तियां दर्ज

...तो दिलचस्‍प हो जाएगा लोकसभा चुनाव 
बीजेपी के लिए सपा का यह मजबूत किला ढ़हाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में बीजेपी यहां से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को प्रत्‍याशी बनाकर सपा के गढ़ में सेंध लगाना चाहेगी. अपर्णा यादव ने गुरुवार को कहा कि शीर्ष नेतृत्‍व जो कहेगा वही करूंगी. पिछले काफी दिनों से अपर्णा यादव मैनपुरी में सक्रिय भी हैं. अगर मैनपुरी लोकसभा सीट से देवरानी-जेठानी आमने-सानमे आती हैं तो यहां चुनाव दिलचस्‍प हो जाएगा.  

यह भी पढ़ें: इन जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया, गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं ये जातक

कांग्रेस पर बोला हमला 
अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर भी हमला बोला है. अपर्णा यादव ने कहा कि महिला की अस्‍मिता और उनके सम्‍मान में चोट पहुंचाना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. वहीं, बीजेपी महिलाओं का हमेशा से सम्‍मान करती आई है. 

यह भी पढ़ें: इन राशियों का आज बढ़ सकता है संघर्ष, जानें सभी जातकों का राशिफल

बसपा से गुलशन शाक्‍य उम्‍मीदवार 
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा ने शाक्‍य कार्ड खेला है. यहां से बसपा ने डॉ. गुलशन शाक्‍य को प्रत्‍याशी बनाया है. मायावती ने शाक्‍य वोटों को साधने के लिए गुलशन को चुनाव मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर शाक्‍य वोटरों की संख्‍या अधिक है. इसके बाद यहां लोधी वोटरों की संख्‍या भी अधिक है.  

यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुंची पत्नी निकहत, भाई उमर अंसारी भी मौजूद

No comments:

Post a Comment