Latest News

Tuesday, April 09, 2024

नगर आयुक्त ने शहीद उद्यान का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों की ली उपस्थिति

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को शहीद उद्यान, सिगरा का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त द्वारा उद्यान में तैनात मालियों की उपस्थिति जाॅची गयी। नगर आयुक्त द्वारा उद्यान का भ्रमण किया गया, तथा मालियों के द्वारा उद्यान में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। 


यह भी पढ़ें: लोकसभा की 80 सीटों पर यूपी में कब कहां होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पेड़ों एवं डालियों की छटाई हेतु उपलब्ध मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यकतानुसार आधुनिक मशीनों को खरीदनें के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। 

यह भी पढ़ें: पुलिस से हाथापाई करने वाले युवकों के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उक्त के साथ ही नगर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा उद्यान में पार्क से सम्बन्धित उपकरणों को रखे जाने हेतु स्टोर रूम बनाये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, उद्यान अधीक्षक कृपा शेकर पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

No comments:

Post a Comment