वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.04.2024 को लंका पुलिस द्वारा टीम गठित कर मलहिया पुल के नीचे निकट हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के पास से पूछताछ के उपरान्त 09 तथाकथित पत्रकारों को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से आगाज इण्डिया न्यूज एवं मानवाधिकार आयोग के के नकली पहचान पत्र, 11 सिम कार्ड, रिपोर्टिंग माइक, माइक स्टैण्ड, 03 पीस वाकी टाकी (हैण्ड हेल्ड सेट), कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किया उनके विरुद्ध लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
विगत 03-04 दिवस से पिकट व गश्त टीम में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा
बताया जा रहा था कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं तथा स्वयं को पत्राकार
होने की बात बताते हुए स्टिंग का भय दिखाकर एवं हम लोगों को डरा धमका कर पैसों की
मांग करते हैं तथा यह भी जानकारी मिली है कि हाइवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को
रोककर अवैध वसूली करते हैं। सूचना पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए थाना लंका
पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक संदिग्ध वाहन इनोवा नं0 UP65EM5804 को वाहनो से अवैध वसूली
करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ के उपरान्त 09 तथाकथित पत्रकारों को हिरासत में लिया
गया जिनके कब्जे से नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया न्यूज एवं मानवाधिकार आयोग, सिम
कार्ड, रिपोर्टिंग माइक, माइक स्टैण्ड, वाकी टाकी (हैण्ड हेल्ड सेट), कैमरा एवं
अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: जल विभाग नोएडा अथॉरिटी को पानी कनेक्शन काटने पर लगी रोक
अभियुक्तों
द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमें शामिल
सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्य आवंटित किया गया है। हमलोग हाइवे पर आने जाने वाले
वाहनों को रोक कर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर एवं अवैध/ओवरलोडिंग तथा वाहन को सीज
कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं तथा मार्ग में डियूटी पर नियुक्त पुलिस
कर्मियों को वीडियो रिकार्ड करने एवं पत्रकार होने की बात बताकर डराते धमकाते हैं।
मीडिया कर्मी होने की बात जानकर हम लोगों को कोई भी रोकता टोकता नहीं था तथा हम लोगों
की अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।
गिरफ्तारी/बरामदगी
करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना
लंका कमिश्नरेट वाराणसी, निरीक्षक अपराध सुहैल अहमद थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0
अश्वनी कुमार राय चौकी प्रभारी रमना थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अजय कुमार
चौकी प्रभारी नगवा थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 मनोज राय थाना लंका
कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 कृष्णानन्द राय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0
ऋषिकेष राय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 चंदन पाण्डेय थाना लंका कमिश्नरेट
वाराणसी, का0 दीपक मौर्य थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शुभम तिवारी थाना लंका
कमिश्नरेट वाराणसी, का0 चन्द्रशेखर मिश्रा थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी, का0 चन्दन
सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment