Latest News

Wednesday, April 17, 2024

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मिली अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। 


यह भी पढ़ें: बभनपुरा ग्राम सभा में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, स्थानीय पुलिस छिपाने में जुटी

निरीक्षण के समय जीवन रक्षक महत्वपूर्ण दवाइयां दवा स्टोर रूम में न रखकर एक कमरे में बेतरतीब ढंग से जमीन पर रखी पाई गई, दवाइओ का अंकन स्टॉक रजिस्टर में नहीं पाया गया। 

यह भी पढ़ें: घर के बाहर फायरिंग पर सलमान के पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए

जांच हेतु आवश्यक किट उपलब्ध नहीं पाया गया। जीवन रक्षक दवाइयां एवं अन्य करण हेतु जिले से प्राप्त फंड के संबंध में एमएमओआईसी पिंडरा द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के संबंध में एमओआईसी को फटकार लगाई गई। 

यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन की धमकी देकर गुजरने वाले वाहनों और पुलिस कर्मियों को लूटने वाले फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि टीम गठित कर जनपद स्तर से एमओआईसी पिंडरा को प्राप्त फंड के उपयोग की जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर 

No comments:

Post a Comment