Latest News

Saturday, April 06, 2024

बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेंगी 38 फ्लाइट्स

वाराणसी: एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह, काठमांडो, हैदराबाद, बेंगलूरू, दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, इंदौर, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, भुवनेश्वर, पंतनगर के लिए उड़ानें हैं। 8 विमान कंपनियों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा एयर और एलायंस एयर शामिल है।



इसमें सबसे अधिक इंडिगो की 20 उड़ानें हैं। वहीं, आने वाले समय में एलायंस एयर नई दिल्ली-वाराणसी-अयोध्या के बीच भी विमान सेवा शुरू करेगी। हालांकि इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि समर शेड्यूल जारी हो चुका है। कुछ अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।

No comments:

Post a Comment