Latest News

Saturday, March 09, 2024

इन राशियों के लिए मुश्किल भरा रहेगा शनिवार, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 9 मार्च 2024, दिन शनिवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. आज महाशिवरात्रि का पर्व है.


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्या सोचता है मेरठ का मुसलमान, मलियाना कांड से लेकर इस्लामिक मुद्दों पर तेवर तल्ख

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा. बिजनेस में नया करने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं, समय ठीक नहीं है. युवा वर्ग करियर पर फोकस रखें. ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा.  शाम को कोई खुशखबरी मिल सकती है. शाम को दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है. आज आपको धनलाभ होगा.  सेहत की बात करें तो  कल आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंपेट से संबंधित या गले से संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती  है. युवा जातक फालतू की बातें ना करें अन्यथा, आपका अपमान भी हो सकता है.  जीवन साथी के साथ में किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकता है. 

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस ठीक रहेगा, पर किसी के साथ पार्टनरशिप में नहीं पड़ें. शेयर मार्किट में पैसा लगा सकते हैं. ऑफिस में दिन अच्छा गुजरेगा. सेहत नरम रहेगी. घर पर किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है. आज पैतृक संपत्ति को हानि होने से बचाने के लिए थोड़ा सा सावधान रहें.

यह भी पढ़ें: पी एम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, एस पी जी ने बरेका गेस्ट हाउस व हेलीपैड को लिया कब्जे में

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन मध्यम रहेगा. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी. परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है.
अपने माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, उनका स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतें, दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है. ऑफिस में  आपकी पदोन्नति हो सकती है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो  कल आपको अपने ऑफिस की ओर से किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है.  जो आपकी नौकरी के लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगी. बिजनेस में  पार्टनरशिप से बचें . परिवार से संबंधित कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती हैजिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. 

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए 9 मार्च का दिन ठीक ठाक रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो खुशखबरी मिल सकती है.छात्रों को  बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. उन्हें तभी सफलता की प्राप्ति हो सकती है.  सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आप अपने खर्चो पर काबू रखें. 

यह भी पढ़ें: CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. ऑफिस में दिन ठीक गुजरेगा. छात्र पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. परिवार में सब ठीक चलेगा. कामकाज में कोई भी फैसला सोच समझ कर लें, नुकसान हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें, आंख में कोई परेशानी हो सकती है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन हल्का फुल्का रहेगा. ऑफिस में काम का बोझ ज्यादा रहेगा. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.जीवन साथी आपका भरपूर साथ देगा. आपकी हर परेशानी में आपके मित्र आपके साथ खड़े नजर आएंगे. 

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बढ़िया रहेगा. कामकाज भी ठीक चलेगा.गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, चोट लग सकती है. संतान की तरफ से सुखी रहेंगे. युवा वर्ग काम पर फोकस करें. आज पैसों का लेनदेन करने से बचें, गड़बड़ी हो सकती है. महिलाओं को आज घूमने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक है. घर -परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा. शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो सोच समझ कर निर्णय करें,नुकसान हो सकता है. परिवार में शांति बनी रहेगी. आपके दफ्तर में किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड सकता है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन तनाव भरा रह सकता है. नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. बिजनेस में आज आपको किसी तरह का धोखा मिल सकता है. आज अपने गुस्से पर काबू रखें, झगड़ा हो सकता है. सेहत नरम रहेगी.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा. बिजनेस में कोई  भी फैसला सोच समझ कर लें.सेहत का ध्यान रखें, तबीयत खराब हो सकती है. नई गाड़ी खऱीदने का सोच सकते हैं. घर में मंगल का कार्यक्रम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकाला

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment