Latest News

Monday, March 4, 2024

सोमवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे?

वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 4 मार्च 2024, दिन सोमवार है. ये दिन शिवजी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


यह भी पढ़ें: 14 लाख रूपये के सी0पी0एफ0 घोटाले में लीपापोती का आरोप

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन मध्यम रहेगा. आज कहीं पर पैसा निवेश कर सकते हैं. बिजनेस में फायदा होगा. महिलाएं खरीदारी करेंगी,खूब खुशी महसूस करेगी. सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन हल्का रहेगा. कामकाज में कुछ परेशानी आ सकती है.सेल डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करें, फायदा होगा. युवा वर्ग काम पर ध्यान दें, इधर-उधर मन नहीं भटकाएं.आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसे का निवेश कर सकते हैं. 

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन मिला जुला रहेगा. ऑफिस में काम का बोझ ज्यादा रहेगा. गुस्सा होने से बचें, किसी से झगड़ा हो सकता है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: अब रोडवेज बस से जाइए अयोध्या से हरिद्वार, चार राज्यों के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. मैन्युफैक्चरिंग व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा. युवा वर्ग अपने काम और करियर पर ध्यान दें. संतान की तरफ से निश्चिंत रहेंगे.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन सही रहेगा. नौकरी-बिजनेस में सब ठीक रहेगा. लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है. परिवार के साथ समय गुजारें, बड़ों को अच्छा लगेगा. छात्र पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. सेहत सामान्य रहेगा. आज गुस्से पर काबू रखें. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए लोगों को  हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिल सकता है,

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक है. युवा वर्ग गलत संगत में आने से बचें, बुरा हो सकता है. लव लाइफ ठीक चलेगी. शाम को किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है. ऑफिस में समय से अपना काम पूरा करें. अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.  आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने पेट को तंदुरुस्त बनाए रखें इसके लिए आप हल्का और सुबह भोजन करें तो अच्छा रहेगा. अपने खाने में फल फ्रूट को भी स्थान दें, तभी आपका शरीर स्वस्थ हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: संदेशखाली हिंसा ने बढ़ाई ममता बनर्जी की चिंता, बंगाल की सभी 42 सीटों पर सीधा असर

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. नौकरी में काम का बोझ ज्यादा रहेगा. लोन लेना चाहते हैं तो समय ठीक है. सेहत का ध्यान रखे,खासकर जिनको लीवर की परेशानी है. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. व्यापारियों के लिए दिन ठीक है. नई गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो समय ठीक है. पढ़ाई के लिए बाहर जाना हो सकता है.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन कुछ तनाव भरा रह सकता है. सेहत की बात करें तो आज आपकी पुरानी बीमारियां फिर से उभर सकती है. शाम को दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाएंगे. युवा अपने काम पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पंजीकरण में वाराणसी प्रदेश में सातवें स्थान पर

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए 4 मार्च का दिन मिला जुला रहेगा. नौकरी में आज परेशानी हो सकती है. काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है. छोटे व्यापारी को लाभ होगा. गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. युवाओं का करियर को लेकर मन परेशान हो सकता है.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस भी ठीक चलेगा. शाम को परिवार के साथ समय गुजारेंगे. शाम को किसी काम में व्यस्त रह सकते है. सेहत का ध्यान रखें, नरम रहेगी. 

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए 4 मार्च का दिन मिला जुला रहेगा. आज धन लाभ हो सकता है. ग्रहों की अच्छी स्थिति के कारण आपकी कीटनाशक दवाइयां की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है. छात्रों के लिए दिन ठीक है.

यह भी पढ़ें: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना सिन्धोरा का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment