लोक सभा चुनाव 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. देश में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा. 4 जून को वोटों की गिनती होगी. यूपी में छठे चरण में यूपी में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: संयम व सावधानी ही एचआईवी संक्रमण से वचाव है: डॉ मनोज तिवारी
छठे चरण में इन सीटों पर वोटिंग
25 मई को छठे चरण की वोटिंग है. सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही.
2019 में कब और कितने चरण में मतदान हुआ?
चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 7 चरणों में देश भर में मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई को आए थे. छठे चरण की वोटिंग 12 मई को हुई थी. मतदान 14 सीटों पर हुआ.
छठा चरण मतदान
यूपी में छठवें चरण 12 मई को हुआ था. छठवें चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़,जौनपुर, मछलीशहर भदोही लोकसभा शामिल थे. छठवें चरण में कुल 14 सीटों में वोटिंग हुई थी.
यूपी में छठे चरण की वोटिंग में कितने फीसदी पड़े वोट
सुल्तानपुर: 54.56%
प्रतापगढ़: 53.20%
फूलपुर: 51.38%
इलाहाबाद: 50.58%
अम्बेडकर नगर: 58.78%
श्रावस्ती, 51.41%
डुमरियागंज: 51.80%
बस्ती: 58.00%
संत कबीर नगर :53.30
लालगंज: 55.70%
आजमगढ़: 56.20%
जौनपुर: 54.80%
मछलीशहर: 53.20%
भदोही लोकसभा सीट: 54.76%
कुल मतदान प्रतिशत: 54.12%
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य के पदयात्रा के समर्थन में दंडी सन्यासियों ने किया सांकेतिक उपवास
2019 में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले
यूपी में कुल 75 जिले हैं. जिनमें 18 मंडल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 14.61 करोड़ मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 59.21% वोट पड़े थे.
बीजेपी को 49.56%
समाजवादी पार्टी को 17.96%
बहुजन समाजपार्टी को 19.26%
कांग्रेस को 6.31% वोट मिले.
2024 में उत्तर प्रदेश में इतने मतदाता डालेंगे वोट
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. कुल वोटर्स 15.29 करोड़ हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.14 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 7.15 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहेगा शनिवार, बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें राशिफल
No comments:
Post a Comment