Latest News

Wednesday, March 06, 2024

स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकाला

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को देर शाम लखनऊ से वाराणसी पहुंचने पर गत दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के हड़ताल को समाप्त कराए जाने के लिए सर्किट हाउस में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना तथा गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि रामनगर के साथ-साथ कचहरी स्थित सदर कार्यालय में भी रजिस्ट्री कराया जा सकता है। 


यह भी पढ़ें: मोदी के हम परिवार, अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद कर भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली स्कूटी रैली

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि रामनगर में होने वाली रजिस्ट्री के लिए अधिवक्ताओं की मांग एवं अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह विकल्प दिया गया कि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक रामनगर या कचहरी स्थित सदर कार्यालय को सेलेक्ट कर अपनी इच्छा के अनुसार संबंधित कार्यालय में रजिस्ट्री की कार्यवाही संपन्न कर सकता है।

यह भी पढ़ें: सभी आनगोइंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करते हुये जनता के उपयोग में लायें: मंडलायुक्त

बैठक में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, बनारस बार के महामंत्री कमलेश यादव, महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन सुरेंद्रनाथ पांडे, पूर्व अध्यक्ष बनारस बार अनूप श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन अजय श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष बनारस बार रामप्रवेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन प्रभु नारायण पांडे, विवेक शंकर तिवारी, अध्यक्ष कमिश्नरी बार रविशंकर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार अजय श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन शशिकांत दुबे, एडवोकेट अमित कुमार पांडे वी एआईजी स्टांप धीरेंद्र कुमार सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी जिलाधिकारी का बड़ा आदेश, इस मंदिर से हटेगा अवैध कब्जा; जांच शुरू

No comments:

Post a Comment