Latest News

Monday, March 18, 2024

बिहार में एनडीए के सीटों का बटवारा हुआ कन्फर्म, पढ़िए किसको कितनी सीट मिली

लोकसभा चुनाव 2024: लोक सभा चुनाव का बिगुल बज चूका जा और चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा सभी पार्टियों ने अपने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों को लेकर गणित बैठना शुरू कर दिया है. उसी क्रम आज बीजेपी ने भी अपने सहयोगी दलों के साथ बिहार में सीटों का बटवारा कर लिया है.



बिहार में कुल 40 सीटों के बटवारे का ऐलान महामंत्री विनोद तावड़े ने किया. जिसमे बिहार की कुल 40 सीटों में से जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दी गई है. जबकि पशुपति परस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. पारस ने कुछ दिन पहले ही बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि उनके पास विकल्प खुले हुए हैं. 



No comments:

Post a Comment